मांजरेकर की हुई कमेंट्री पैनल में वापसी, इस विवाद के कारण BCCI ने किया था बाहर
खिलाड़ियों और टीमों पर बेबाक टिप्पणी करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संयज मांजरेकर की कमेंट्री पैनल में वापसी हुई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मांजरेकर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था। रविंद्र जडेजा पर की गई टिप्पणी के कारण मुसीबत में फंसे मांजरेकर अब 27 नवंबर से शुरु हो रहे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।
कुछ खिलाड़ियों को थी मांजरेकर की कमेंट्री से दिक्कत
IPL 2020 की कमेंट्री टीम से बाहर किए जाने के बाद मांजरेकर ने BCCI से मांफी मांगने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ऐसा होने से उनका आत्मविश्वास कम हुआ है और वह मांफी मांगने के लिए तैयार हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मांजरेकर के बाहर होने का कारण भी पता चल गया है और उन्हें एक BCCI ऑफिशियल ने बताया है कि कुछ खिलाड़ियों को उनकी कमेंट्री से शिकायत थी।
जडेजा पर टिप्पणी करके बुरे फंसे थे मांजरेकर
मांजरेकर ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान ट्विटर पर लिखा था कि जडेजा टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। अपने ट्वीट में मांजरेकर ने लिखा, "जडेजा टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं जो थोड़ी गेंदबाजी और थोड़ी बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें मैं अपनी टीम में जगह नहीं देना चाहूंगा।" इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर मांजरेकर की खूब फजीहत हुई थी और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया था।।
जडेजा ने दिया था मांजरेकर को करारा जवाब
विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलने के बाद जडेजा ने ट्विटर पर मांजरेकर को कड़े शब्दों में जवाब दिया था। अपने ट्वीट में जडेजा ने लिखा था, "जितने मैच तुमने खेले हैं मैं उससे दोगुने मैच खेल चुका हूं और अभी भी खेल रहा हूं। जिसने कुछ हासिल किया है उनका सम्मान करना सीख लो। तुम्हारी बकवास बहुत हो चुकी है।"
यह होगी दौरे के लिए 22 सदस्यीय कमेंट्री टीम
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 22 लोगों की कमेंट्री पैनल घोषित कर दी है। इंग्लिश और हिंदी: अजीत अगरकर, संजय मांजरेकर, हर्षा भोगले, मुरली कार्तित, अजय जडेजा। हिंदी: वीरेन्द्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, विजय दहिया, विवेक राजदान, जहीर खान। इंग्लिश: ग्लेन मैक्ग्राथ और निक नाइट। तेलगू: आरजे हेमंत, विजय महावड़ी, गणेश्वर राव, सी वेंकटेश, इलेंडुला रामप्रसाद। तमिल: टी अरासू, शेसाद्री श्रीनिवासन, विध्यूत शिवारामाकृष्णन, आर सतीश, नवीन शाउर।