विंबलडन 2021: सानिया मिर्जा ने जीता विमेंस डबल्स में अपना पहले राउंड का मैच
सानिया मिर्जा और बेथेनी मैटेक-सैंड्स की जोड़ी ने विंबलडन विमेंस डबल्स के अपने पहले राउंड के मुकाबले में डेजिरे क्रावचिक और अलेक्सा गुराछी की जोड़ी को हरा दिया है। मिर्जा और उनकी साथी ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और अपनी विपक्षी को अधिक मौके नहीं दिए। उन्होंने 7-5, 6-3 के अंतर से सीधे सेटों में अपना ओपनिंग मैच जीता। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच।
कड़ी टक्कर के बीच सानिया और बेथेनी ने जीता पहला सेट
मैच की शुरुआत काफी तेज रही और सानिया की टीम ने पहला प्वाइंट हासिल किया और इसके बाद अगले गेम प्वाइंट में गुराछी और उनकी साथी ने दबदबा बनाते हुए गेम प्वाइंट जीता। एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी पर था, लेकिन अंतिम दो गेम प्वाइंट में सानिया और उनकी साथी ने जबरदस्त गेम दिखाया और लगातार दो गेम प्वाइंट जीतकर पहला सेट अपने नाम कर लिया।
पहले सेट से जुड़े अहम आंकड़े
पहले सेट में सानिया और बेथेनी की जोड़ी ने 71 प्रतिशत अंक पहली सर्विस पर और 64 प्रतिशत दूसरी सर्विस पर जीते। पहले सेट में सानिया और उनकी साथी को कुल 47 अंक मिले। गुराछी और उनकी साथी ने पहले सेट में कुल 39 अंक हासिल किए थे। उन्होंने पहली सर्विस पर 64 प्रतिशत और दूसरी सर्विस पर केवल 56 प्रतिशत अंक ही हासिल किए थे। मिर्जा की टीम ने छह सर्विस गेम्स जीते थे।
लगभग दो साल तक कोर्ट से दूर रही थीं सानिया
मां बनने के बाद लगभग दो साल तक कोर्ट से दूर रहने वाली सानिया ने पिछले साल वापसी की थी। जनवरी 2020 में नादिया किछेनोक के साथ होबर्ट ओपन में डबल्स टाइटल जीतकर उन्होंने अपनी वापसी को शानदार बनाया था। हालांकि, इस साल की शुरुआत उनके लिए निराशाजनक रही क्योंकि मार्च में उनकी आंद्रेजा क्लेपाक की जोड़ी को कतर ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली थी। विंबलडन से ठीक पहले भी उन्होंने हार झेली थी।
2017 के बाद पहली बार विंबलडन का हिस्सा हैं सानिया
2017 के बाद यह पहला मौका है जब सानिया विंबलडन में हिस्सा ले रही हैं। 2015 में उन्होंने विमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया था। वह विंबलडन के 14वें सीजन में हिस्सा ले रही हैं।