
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने बनाई फाइनल में जगह
क्या है खबर?
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के नील सुप्स्की और अमेरिका की डिजेएर क्रावचिक की जोड़ी को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया है।
भारतीय जोड़ी ने जिस जोड़ी के खिलाफ जीत हासिल की है वे दो बार विंबलडन चैंपियन रह चुके हैं। पांच सालों के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में भारतीय खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।
प्रदर्शन
आखिरी मेजर ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं सानिया
सानिया अपना आखिरी मेजर ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं क्योंकि वह 19 फरवरी से शुरू हो रही दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लेंगी।
मिक्स्ड इवेंट में सानिया अब तक छह ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं।
उन्होंने तीन टाइटल विमेंस डबल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स में जीते हैं। 2009 में वह महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत चुकी हैं।