IPL 2021: बेन स्टोक्स से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाएगी राजस्थान रॉयल्स, जानिए कारण
राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने खुलासा किया है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मुख्य रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में एक बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। संगकारा का मानना है कि टीम के पास गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं इसीलिए फ्रैंचाइजी स्टोक्स के कंधो पर गेंदबाजी का भार नहीं डालना चाहती है। आइए जानते हैं संगकारा ने क्या कहा है।
स्टोक्स का इस्तेमाल चतुराई से करेंगे- संगकारा
संगकारा का कहना है कि वह IPL 2021 में स्टोक्स का इस्तेमाल चतुराई से करेंगे। उन्होंने कहा, "हम स्टोक्स को गेंदबाजी में ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहते बल्कि चतुराई से उन क्षेत्रों में उनका प्रयोग करेंगे जहां वह हमारे लिए अंतर पैदा कर सकते हैं।" संगकारा ने आगे कहा, "हमें कोई संदेह नहीं है कि वह कभी भी आकर गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि वह गेंदबाजी में ज्यादा मेहनत करें।"
ऐसा रहा है स्टोक्स का IPL करियर
IPL में स्टोक्स RR के लिए उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं। स्टोक्स ने IPL करियर में अब तक 42 मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक सहित कुल 920 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टोक्स ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक (107*) लगाया था। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्टोक्स ने 3/15 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 28 विकेट भी लिए हैं।
स्मिथ के बिना स्टोक्स पर निर्भर करेगी RR की बल्लेबाजी
हाल ही में स्टोक्स तीनों प्रारूपों में बल्ले से अधिक प्रभावी रहे हैं। स्टीव स्मिथ के रिलीज होने के बाद RR की बल्लेबाजी क्रम अब स्टोक्स पर निर्भर करेगा। आगामी सीजन में स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलते हुए दिखेंगे।
RR ने मॉरिस और शिवम दुबे पर लगाया है बड़ा दांव
हाल ही में चेन्नई में हुई नीलामी में RR ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाकर उन्हें अपने साथ शामिल किया। 75 लाख के बेस प्राइस वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को RR ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इस कीमत के साथ मॉरिस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा RR ने भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी 4.40 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है।
ये हैं गेंदबाजी में RR के अन्य विकल्प
पिछले सीजन में RR की टीम अंक तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर रही थी। IPL 2020 में स्मिथ की अगुवाई में RR ने 14 मैचों में से सिर्फ छह में जीत दर्ज की थी। टीम की असफलता का कारण गेंदबाजी विभाग रहा था। ऐसे में इस बार टीम प्रबंधन ने आर्चर का साथ देने के लिए मॉरिस पर दांव लगाया है। इनके अलावा बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और अनकैप्ड भारतीय चेतन सकारिया को भी टीम में जोड़ा गया है।
नीलामी के बाद ऐसी है RR की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), कुलदीप यादव, बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मयंक मर्कंडे, शिवम दुबे, केसी करिअप्पा, महिपाल लोमरोर, मुस्तफिजुर रहमान, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर, मनन वोहरा और रियान पराग।