DC बनाम GT: संदीप वारियर ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने शुरुआत में DC को लगातार झटके देकर बैकफुट पर कर दिया था, लेकिन बाद में अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर को 224/4 तक पहुंचा दिया।
कैसी रही संदीप की गेंदबाजी?
DC को संदीप ने 35 रन तक जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (23) के रूप में पहला झटका दिया और अपने विकेटों का खाता भी खोल लिया। इसके एक गेंद ही संदीप ने पृथ्वी शॉ (11) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। इसी तरह उन्होंने शाई होप (5) को भी अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसके बाद उन्हें दोबारा गेंदबाजी पर नहीं लाया गया, जिससे DC बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। संदीप ने 3 ओवर में महज 15 रन खर्च किए थे।
कैसा रहा है संदीप का IPL और टी-20 करियर?
संदीप ने 2019 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 8 मैच में 30 की औसत और 8.75 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यह उनका लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। इसी तरह उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 75 मैचों में 28 की औसत और 7.20 की इकॉनमी से 68 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 का रहा है।