IPL 2019: मावी और नागरकोटी की जगह KKR में शामिल हुए संदीप वारियर और करियप्पा
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न की शुरूआत 23 मार्च से होगी। IPL के 12वें सीज़न के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तेज़ गेंदबाज़ संदीप वारियर और स्पिनर केसी करियप्पा को टीम में शामिल किया है। BCCI की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, वारियर और करियप्पा को चोटिल कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी की जगह टीम में शामिल किया गया है। IPL 2019 में KKR पहला मैच 24 मार्च को SRH के खिलाफ खेलेगी।
पिछले साल भी चोट के कारण नहीं खेले थे कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी IPL के पिछले सीज़न में भी चोट के कारण नहीं खेले थे। इस सीज़न की नीलामी में KKR ने उन्हें 3.20 करोड़ रूपये में शामिल किया था। वहीं शिवम मावी ने पिछले साल 9 मैचों में 5 विकेट लिए थे।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में संदीप वारियर ने किया था शानदार प्रदर्शन
केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संदीप वारियर इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, वारियर को RCB से खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में IPL 2019 में वारियर इस लीग में डेब्यू कर सकते हैं। 27 साल के वारियर ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के इस सीज़न में 6 मैचों में 5.81 के इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए थे। वारियर के नाम 40 टी-20 मैचों में 41 विकेट हैं।
एक बार फिर KKR के लिए खेलेंगे केसी करियप्पा
लेग स्पिनर केसी करियप्पा IPL में इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले साल करियप्पा को इस लीग में कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला था। करियप्पा के नाम IPL में 10 मैचों में 8 विकेट हैं। 24 वर्षीय करियप्पा ने अब तक 28 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट हैं। करियप्पा को तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी की जगह KKR की टीम में शामिल किया गया है।
IPL 2019 की नीलामी में नहीं बिके थे संदीप वॉरियर और केसी करियप्पा
तेज़ गेंदबाज़ संदीप वॉरियर और लेग स्पिनर केसी करियप्पा को पिछले साल IPL 2019 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। KKR 24 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीज़न का पहला मैच खेलेगी।