राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ ने लगाया शानदार दोहरा शतक
पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी से अनगिनत मौकों पर भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दिया है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से राहुल लगातार युवा खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपने 14 वर्षीय बड़े बेटे समित द्रविड़ को भी तराशा है। अब समित ने स्टेट लेवल के अंडर-14 मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर अपनी प्रतिभा की झलक भी दे दी है।
दोहरा शतक लगाने के अलावा तीन विकेट भी लिए
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के इंटर जोनल मुकाबले में समित ने वाइस प्रेसीडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए धरवाड़ जोन के खिलाफ 201 रनों की पारी खेली। 14 वर्षीय समित ने अपनी पारी में 256 गेंदों का सामना किया और 22 चौके लगाए। इसके अलावा समित ने 26 रन देकर तीन विकेट भी अपने नाम किए। समित ने दूसरी पारी में भी नाबाद 94 रनों की पारी खेली।
नौ साल की उम्र में ही समित ने दिखा दी थी प्रतिभा की झलक
समित ने नौ साल की उम्र में ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने उस समय 2015 में माल्या अदिति के लिए 77*, 93 और 77 रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली थीं। 2018 में उन्होंने माल्या अदिति के लिए KSCA के अंडर-14 बीटीआर कप में 150 रनों की जोरदार पारी खेली थी। समित लगातार अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
फुटबॉल और स्वीमिंग के भी शौकीन हैं समित
भले ही समित के पिता राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में डिफेंसिव बल्लेबाजी की थी, लेकिन समित आक्रामक बल्लेबाज हैं। समित को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल खेलना और स्वीमिंग करना काफी पसंद है। अपने पिता की तरह समित को भी काफी अनुशासन वाली जिंदगी पसंद है। द्रविड़ ने 3-4 साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बच्चों का खेल बिना किसी उम्मीद के देखते हैं।
समित की बल्लेबाजी में दिखती है द्रविड़ की झलक- मुरलीधरन
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने समित को बल्लेबाजी करते हुए देखकर कहा था कि उनकी बल्लेबाजी में राहुल द्रविड़ की झलक दिखती है।