
रणजी ट्रॉफी: समर्पित जोशी ने लगाया पहला शतक, छत्तीसगढ़ के खिलाफ राजस्थान को संकट से उबारा
क्या है खबर?
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज समर्पित जोशी ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया है। जोशी ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो उनके फर्स्ट-क्लास करियर का पहला शतक है। उन्होंने शतक लगाने के लिए 10 चौके और एक छक्का लगाया। जोशी का यह केवल तीसरा फर्स्ट-क्लास मैच है और इस शतक से पहले उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। इसी सीजन में उन्होंने अपना डेब्यू किया है।
बल्लेबाजी
जोशी ने राजस्थान को मुश्किल से निकाला
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और फिर 132 रनों तक उनके छह विकेट गिर चुके थे। हालांकि, जोशी एक छोर संभालकर खेल रहे थे। उन्होंने एसएस धीवान (41) के साथ सातवें विकेट के लिए 97 रनों की बेहद अहम साझेदारी की।खबर लिखे जाने तक राजस्थान का स्कोर 285/7 है। जोशी और मानव सूथार के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।