भारत बनाम इंग्लैंड: सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे सैम कर्रन, जानिए कारण
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन भारत के खिलाफ सीरीज का चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, कोरोना के बीच यात्रा संबंधित पाबंदियों के कारण कर्रन निर्धारित समय तक भारत नहीं आ सकेंगे। वह अब 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही चार्टर्ड फ्लाइट से भारत में आएंगे और इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे कर्रन
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, "सैम कर्रन 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही भारत आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में आएंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कर्रन को 04 मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में पहुंचना था। हालांकि, मौजूदा महामारी के बीच इस यात्रा के लिए सुरक्षित इंतजाम करना चुनौतीपूर्ण होगा।"
श्रीलंका दौरे में टेस्ट सीरीज में खेले थे कर्रन
दोनों देशों के बीच 04 मार्च से सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है, जिसमें कर्रन के खेलने की संभावना थी। वह श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले थे। इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत श्रीलंका दौरे के बाद कर्रन को आराम दिया गया था। 22 वर्षीय कर्रन अब 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में उपलब्ध रहेंगे।
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हैं कर्रन
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में सैम कर्रन को चुना गया है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 से 20 मार्च तक खेली जानी है, जिसके सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी टीम
चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
अंतिम दो टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।