#KXIPvDC: सैम कर्रन ने ली हैट्रिक, पंजाब ने शानदार वापसी करते हुए दिल्ली को हराया

IPL 2019 के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने डेविड मिलर (43) और सरफराज खान (39) की बदौलत नौ विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी दिल्ली कॉलिन इंग्राम (38) और ऋषभ पंत (39) की बदौलत भी जीत हासिल नहीं कर सकी। सैम कर्रन ने पंजाब के लिए 20 रन बनाने के अलावा हैट्रिक भी हासिल की।
पंजाब ने क्रिस गेल को आराम दिया था और उनकी जगह आलराउंडर सैम कर्रन को ओपनिंग करने के लिए भेजा जो 20 रनों की तेज पारी खेलकर चलते बने। 58 रनों पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही पंजाब को डेविड मिलर (43) और सरफराज खान (39) की पारी ने संभाला। अंत में मंदीप सिंह ने 29 रनों की तेज पारी खेलकर पंजाब को 166 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
सरफराज खान और डेविड मिलर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि पंजाब आराम से 180 या उससे ज़्यादा रन बना ले जाएगी। हालांकि, आखिरी चार ओवरों में दिल्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 30 रन दिए और पंजाब के पांच विकेट झटके। पहले दो ओवरों में ही 20 रन देने वाले क्रिस मॉरिस ने अंतिम दो ओवरों में मात्र 10 रन खर्च किए। संदीप लमिछाने ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए।
17वें ओवर की शुरुआत तक दिल्ली 135 रनों का स्कोर पार कर चुकी थी और पंत-इंग्राम क्रीज पर मौजूद थे। शमी द्वारा फेंके गए 17वें ओवर की चौथी गेंद पर पंच क्लीन बोल्ड हुए तो वहीं अगली ही गेंद पर क्रिस मॉरिस रन आउट हो गए। इससे पहले कि दिल्ली कुछ समझ पाती सैम कर्रन ने इंग्राम और हर्षल पटेल के विकेट एक ही ओवर में लेकर मैच पलट दिया। दिल्ली ने 17 गेंदों में सात विकेट गंवाए।
पंजाब के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल दिल्ली के खिलाफ काफी दुर्भाग्यशाली रहे। छह रन पर बल्लेबाजी कर रहे मयंक नॉन-स्ट्राइक एंड पर रन आउट हुए। IPL करियर में मयंक पहली बार रन आउट हुए हैं।
2.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट हासिल करने वाले सैम कर्रन ने पारी के आखिरी ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की। पंजाब के लिए हैट्रिक लेने वाले कर्रन तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। युवराज सिंह ने 2009 में पंजाब के लिए पहली IPL हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी थे और एक ही सीजन में दो हैट्रिक लेने वाले युवराज पंजाब औऱ IPL इतिहास के इकलौते खिलाड़ी हैं। 2016 में अक्षर पटेल ने भी पंजाब के लिए हैट्रिक ली थी।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पारी की पहली गेंद पर ही पृथ्वी शॉ के रूप में बड़ा झटका लगा, लेकिन धवन (30) और अय्यर (28) ने बढ़िया साझेदारी की। अय्यर और धवन के आउट होने के बाद पंत (39) और इंग्राम (38) ने बढ़िया बल्लेबाजी की, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सके। 17 गेंदों के भीतर पंजाब ने सात विकेट चटकाकर लगभग हाथ से निकल चुके मुकाबले को जीत लिया।