Page Loader
IPL 2024 में सैम कर्रन के ऑलराउंड प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर
सैम कर्रन ने IPL 2024 में किया शानदार प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024 में सैम कर्रन के ऑलराउंड प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर

May 21, 2024
07:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भी पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम लीग चरण के बाद 10 अंकों के साथ 9वें पायदान पर रही। हालांकि, टीम के प्रमुख ऑलराउंडर सैम कर्रन के लिए यह संस्करण काफी शानदार रहा और उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए कुछ उपलब्धियां भी हासिल की। इतना ही नहीं, उन्होंने अधिकतर मैचों में टीम की कमान भी संभाली। आइए इस संस्करण में उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

कैसा रहा कर्रन का ऑलाराउंड प्रदर्शन?

कर्रन ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ टीम का नेतृत्व किया और अन्य खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 13 मैचों में 123.28 की स्ट्राइक रेट से 270 रन अपने नाम किए। वह PBKS के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने दो अर्द्धशतक भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 16 विकेट चटकाए। सुनील नरेन इस संस्करण में 250 रन और 15 विकेट का डबल पूरा करने वाले एकमात्र अन्य ऑलराउंडर हैं।

उपलब्धि

ऐसा करने वाले चौथे कप्तान बने कर्रन

कर्रन ने IPL के 65वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 41 गेंदों में 63* रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट (3 ओवर में 2/24) भी अपने नाम किए थे। इसके अलावा, कर्रन बतौर कप्तान IPL मैच में 50 से अधिक स्कोर और 2 विकेट लेने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बने हैं। इसके साथ ही वह सौरव गांगुली, युवराज सिंह (2-2 बार) और जेपी डुमिनी के विशेष क्लब में शामिल हो गए।

रिकॉर्ड

कर्रन IPL में 50 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने

RR के खिलाफ 27वें मैच में कर्रन ने 50 IPL विकेट पूरे किए थे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने थे। उन्होंने IPL में विकेटों का अर्धशतक (अब 58) पूरा करने के लिए 52 मैच खेले हैं। उनकी इकॉनमी 9.65 की रही। इसमें 1 बार 4 विकेट हॉल भी शामिल है। कर्रन IPL में हैट्रिक भी चटका चुके है। उनके अब PBKS के लिए 36 मैचों में 34.11 की औसत से 36 विकेट हो गए हैं।

उपलब्धि

टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 3,000 रन

कर्रन ने चंडीगढ़ में खेले गए IPL के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 29 रन की पारी खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे किए थे। उनके अब 229 मैच में 21 की औसत और 132.29 की स्ट्राइक रेट से 3,150 रन हो गए। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक 17 अर्द्धशतक भी जड़े हैं, जिनमें से 5 IPL में आए हैं। उन्होंने कई बार टीम को संकट से निकालने का काम किया है।