
इंग्लैंड बनाम भारत: पांचवें टेस्ट के लिए सैम बिलिंग्स को मिली इंग्लिश टीम में जगह
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ 01 जुलाई से शुरु हो रहे पांचवें टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में बिलिंग्स ने कोविड सब्सीच्यूट के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग की थी।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए जो टीम रखी थी भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए भी वही टीम रखी गई है।
टीम में शामिल होने का कारण
इस कारण टीम में शामिल किए हैं बिलिंग्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन बेन फोक्स विकेटकीपिंग के लिए नहीं आ सके थे। उन्हें पीठ में जकड़न की शिकायत थी और उनकी जगह सैम बिलिंग्स को मैदान में भेजा गया था।
बाद में फोक्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और बिलिंग्स को उनका सब्सीच्यूट बनाया गया था। फोक्स के आइसोलेशन में होने के कारण सावधानी के तौर पर बिलिंग्स को भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
करियर
इस साल की शुरुआत में बिलिंग्स ने किया था टेस्ट डेब्यू
31 साल के बिलिंग्स ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के आखिरी मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 29 और दूसरी पारी में एक रन बनाया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में उन्होंने करियर का दूसरा टेस्ट खेला, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने एक कैच पकड़ा था।
जानकारी
भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवर्टन, जेमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप और जो रूट।
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान भी हैं कोरोना पॉजिटिव
भारतीय टीम भी कोरोना के मामले से जूझ रही है। लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच में ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। रोहित फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
रोहित के मामले को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड भेज दिया है। यदि रोहित फिट नहीं हुए तो मयंक और शुभमन गिल से ओपनिंग कराई जा सकती है।
सीरीज
सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है भारतीय टीम
पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन पांचवां टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय कैंप में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद दोनों बोर्ड्स के बीच सहमति के बाद यह बचा हुआ इकलौता टेस्ट आगामी 1 जुलाई से खेला जाना तय हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है।