सलमान अली आगा ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अपना पहला टेस्ट शतक, पूरे किए 1,000 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलमान अली आगा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मुल्तान टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने मैच के दूसरे दिन के दौरान अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया। यह इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाला पहला शतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट करियर में 1,000 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही सलमान अली आगा की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने जब 396 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया, तब सलमान क्रीज पर आए। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए बेहतर नजर आ रही मुल्तान की पिच पर तेजी से रन बटोरे। उन्होंने निचले क्रम में शाहीन अफरीदी का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 550 के करीब पहुंचाया। वह 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 104 रन बनाकर नाबाद रहे।
सलमान अली आगा ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
सलमान ने 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 15 टेस्ट की 28 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 1,000 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 7 पारियों में 57.60 की औसत से 288 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर
मुल्तान टेस्ट में सलमान से पहले पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक (102) और कप्तान शान मसूद ने शतक (151) लगाए थे। इनके अलावा सौद शकील 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। इन बड़ी पारियों की मदद से पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से ने 2-2 सफलताएं हासिल की।
पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी बार किया ये कारनामा
टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी बार है जब 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही पारी में शतक बनाए हैं। इससे पहले बर्मिंघम (1971), द ओवल (1987) और रावलपिंडी (2022) में ऐसा हो चुका है।