वसीम अकरम ने सलीम मलिक पर लगाए आरोप, बोले- मुझसे जूते साफ करने को कहते थे
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी बायोग्राफी 'सुल्तान: ए मेमॉयर' में खुलासा किया है कि उनके सीनियर खिलाड़ी रहे सलीम ने उनके साथ नौकरों जैसा व्यवहार किया था। अकरम ने कहा है कि जब वह पाकिस्तानी टीम में नये थे तब उनसे सलीम अपने जूते भी साफ करवाने के लिए कहते थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सलीम मलिक मुझसे जूते साफ करने को कहते थे- अकरम
अकरम ने अपनी किताब में खुलासा करते हुए कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा, "मैं उनका जूनियर था, जिसका वह हमेशा लाभ उठाते थे। वह स्वार्थी थे और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करते थे। वह मुझसे जूते और कपड़े भी धोने को कहते थे। ये कम नहीं था, एक टूर पर तो उन्होंने मुझसे उनकी मसाज करने की भी बात कही थी। मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आता था।"
अकरम से दो साल सीनियर थे सलीम
सलीम ने 1982 में पाकिस्तान से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था जबकि अकरम ने 1984 में अपना पहला वनडे खेला था। सलीम ने 1992-1995 तक 12 टेस्ट और 34 वनडे मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। ऐसे में उनके नेतृत्व में अकरम ने कई मैच खेले थे। साल 2000 में सलीम को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।
बेमिसाल रहा है अकरम का अंतरराष्ट्रीय करियर
अकरम ने अपने टेस्ट करियर में 104 मैच खेले, जिसमें 23.62 की औसत से 414 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 25 बार फाइव विकेट हॉल भी लिए थे। वहीं 356 वनडे में उन्होंने 23.52 की औसत से 502 विकेट अपने नाम किए थे। वनडे में उनका इकॉनमी रेट 3.89 का रहा था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने तीन शतक की बदौलत 2,898 टेस्ट रन बनाए थे। वहीं वनडे में अकरम ने 3,717 रन अपने नाम किए।
ऐसा रहा सलीम का अंतरराष्ट्रीय करियर
सलीम ने पाकिस्तान से 103 टेस्ट खेले थे, जिसमें 43.69 की औसत से 5,768 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 29 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने 283 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 32.88 की औसत और 76.41 की स्ट्राइक रेट से 7,170 रन अपने नाम किए थे। उनके नाम वनडे में पांच शतक और 47 अर्धशतक दर्ज हैं।
इससे पहले भी एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं सलीम और वसीम
यह कोई पहला मौका नहीं है जब सलीम और अकरम आमने-सामने हो। इस साल अप्रैल में सलीम ने अकरम पर आरोप लगाते हुए जियो सुपर न्यूज से कहा था, "वसीम अकरम और वकार यूनिस मेरा सहारा थे, लेकिन वे अपने प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान देते थे। ये दोनों मुझसे बात नहीं करते थे क्योंकि मुझे टीम का कप्तान बनाया गया था। मैं कप्तान बन गया था, लेकिन वसीम और वकार कप्तान बनना चाहते थे।"