Page Loader
साक्षी मलिक का दावा, कहा- बबीता फोगाट ने WFI अध्यक्ष बनने के लिए पहलवानों को उकसाया 
साक्षी मलिक ने बबीता फोगाट पर लगाया गंभीर आरोप

साक्षी मलिक का दावा, कहा- बबीता फोगाट ने WFI अध्यक्ष बनने के लिए पहलवानों को उकसाया 

Oct 22, 2024
02:25 pm

क्या है खबर?

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने भाजपा नेता बबीता फोगाट को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका आरोप है बबीता ने ही पहलवानों को पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध करने के लिए उकसाया था, क्योंकि वह बृजभूषण को पद से हटवाकर खुद अध्यक्ष बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस ने नहीं, बल्कि भाजपा नेताओं ने समर्थन दिया था।

दावा

साक्षी ने क्या किया दावा?

साक्षी ने आजतक से कहा, "बबीता फोगाट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ की घटनाओं सहित कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ विरोध करने के विचार के साथ हमसे संपर्क किया क्योंकि वह खुद WFI अध्यक्ष बनना चाहती थीं।" उन्होंने कहा, "ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस ने हमारे विरोध का समर्थन किया है, लेकिन यह झूठ है। असल में दो भाजपा नेताओं (बबीता फोगट और तीरथ राणा) ने हमें हरियाणा में विरोध प्रदर्शन की अनुमति दिलाने में मदद की थी।"

आरोप

बबिता ने नहीं दिया पहलवानों का साथ- साक्षी

साक्षी ने आगे कहा, "हमें लगा कि वह (बबीता) हमारे साथ विरोध प्रदर्शन में बैठेगी और साथी पहलवान के तौर पर गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाएगी। वह हमारे संघर्षों को समझेगी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हमारे साथ इतना बड़ा खेल करेगी।" उन्होंने कहा, "पहलवानों का विरोध पूरी तरह से बबीता फोगाट से प्रभावित नहीं था, हमने आंख मूंदकर उनका अनुसरण नहीं किया, लेकिन उनके सुझाव पर ही हमने विरोध शुरू हुआ था।"

पृष्ठभूमि

क्या है महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला?

पिछले साल एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इनमें गलत तरीके से छाती, पेट और जांघ छूने और सेक्सुअल फेवर मांगने के आरोप शामिल हैं। बाद में एक नाबालिग पहलवान ने अपनी आरोप वापस ले लिए थे। मामले में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था।