कोराना वायरस: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कुक की मौत, भारतीय हॉकी टीम फंसी
क्या है खबर?
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में खिलाड़ियों को भारी छूट दी है।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के साउथ सेंटर से इस बीच एक बड़ी खबर आई है और सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
दरअसल सेंटर के एक कुक की हार्ट-अटैक से मौत हुई थी और एक दिन बाद ही उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
मामला
सुबह कैंपस गए, शाम को हुई मौत
लॉकडाउन में मिली छूट को देखते हुए कुक को मेस खोलने की रणनीति बनाने के लिए कैंपस में बुलाया गया था।
कैंपस में आते समय स्क्रीनिंग के समय कुक बिल्कुल स्वस्थ नजर आया, लेकिन उसी दिन शाम को उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा था।
सोमवार को कुक की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, लेकिन मंगलवार को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
आपको बता दें कि जिनकी मौत हुई वह मेस के सीनियर कुक थे।
बयान
स्क्रीनिंग के बाद ही दी गई थी एंट्री- सूत्र
कैंपस के करीबी सूत्र के मुताबिक कुक को पूरी तरह से स्कैन करने के बाद ही कैंपस में एंट्री दी गई थी।
उन्होंने आगे कहा, "उस दिन वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। उसी दिन शाम को उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और सोमवार को हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।"
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कठोर कदम उठाने के बावजूद यह दुखद घटना हो गई।
बयान
क्वारंटाइन होंगे मीटिंग में शामिल रहे सभी लोग
सूत्र ने इस बारे में आगे बताया कि मीटिंग में कुल 25-3 लोग शामिल रहे थे। मीटिंग में शामिल रहे सभी लोगों को क्वारंटाइन होने का आदेश दिया जा चुका है।
हॉकी खिलाड़ी
SAI सेंटर में मौजूद है भारतीय पुरुष और महिला सीनियर हॉकी टीम
फिलहाल SAI सेंटर में भारतीय पुरुष और महिला सीनियर हॉकी टीमें टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
इसके अलावा कई अन्य एथलीट्स भी कैंपस में अपनी-अपनी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों को अलावा इस कैंपस में SAI के 15 अधिकारी अपने परिवारों के साथ रहते हैं।
पुरुष हॉकी टीम के 34 और महिला टीम की 24 खिलाड़ी लॉकडाउन की शुरुआात से ही SAI सेंटर में हैं।