श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे: सदीरा समरविक्रमा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 1,000 रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
पारी का 12वां रन बनाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे हो गए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 37वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं।
हालांकि, इस दौरान वह 9 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
श्रीलंका के लिए संगाकारा ने बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
इस पारी में समरविक्रमा ने 31 गेंदों में 132.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
उन्हें रिचर्ड नगरवा ने क्रेग एर्विन के हाथों कैच आउट कराया।
बता दें कि श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (13,975) ने बनाए हैं।
इस सूची में सनथ जयसूर्या (13,364) दूसरे, महेला जयवर्धन (12,381) तीसरे, तिलकरत्ने दिलशान (10,290) चौथे पायदान पर मौजूद हैं।
करियर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सदीरा का प्रदर्शन
समरविक्रमा ने साल 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था।
33 मैचों की 30 पारियों में वह 38.11 की औसत और 95.54 की स्ट्राइक रेट से 1,029 रन बना चुके हैं।
इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 108 रन है। उन्होंने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 281 रन बनाए हैं।
इसके अलावा 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 12.33 की औसत और 94.06 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बना चुके हैं।