मैच फिक्सिंग में फंसे सचित्रा सेनानायके पर लगा विदेश जाने पर प्रतिबंध
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज सचित्रा सेनानायके के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है। दरअसल, सेनानायके पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और इसी संबंध में एक स्थानीय अदालत ने उनके विदेश जाने पर 3 महीने का प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि पूर्व स्पिनर ने श्रीलंका की ओर से सभी प्रारूपों में कुल 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सेनानायके पर LPL में फिक्सिंग कराने के लगे हैं आरोप
सेनानायके ने कथित रूप से 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के पहले संस्करण में भाग लेने वाले 2 क्रिकेटरों को मैच फिक्स करने के लिए फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया था। कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने सेनानायके पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए, जो 3 महीने की अवधि के लिए प्रभावी होंगे। बता दें कि अदालत का आदेश अटॉर्नी जनरल के विभाग द्वारा प्राप्त किया गया था।
सेनानायके के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
सेनानायके ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने श्रीलंकाई टीम से 49 वनडे में 35.35 की औसत और 4.76 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए थे। उन्होंने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधत्व किया, जिसमें 6.77 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट चटकाए। वह अपने इकलौते टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
एक्शन के कारण गेंदबाजी का प्रतिबंध भी झेल चुके हैं सेनानायके
सेनानायके को 31 मई 2014 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था और उनकी गेंदबाजी पर रोक लगाई गई थी। उन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करते हुए दिसंबर 2014 में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने 2016 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ था।
टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके हैं सेनानायके
श्रीलंकाई टीम ने 2014 के टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को हराया था। उस विश्व विजेता टीम का सेनानायके भी हिस्सा थे। उस विश्व कप में सेनानायके ने 6 मैच खेले थे, जिसमें 20.75 की औसत और 4.88 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 4 विकेट लिए थे। वह फाइनल में भारत के खिलाफ कोई विकेट नहीं ले सके थे।