Page Loader
वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की 14 फीट ऊंची मूर्ति, 1 नवंबर को होगा अनावरण
2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे सचिन तेंदुलकर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की 14 फीट ऊंची मूर्ति, 1 नवंबर को होगा अनावरण

Oct 25, 2023
04:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बललेबाज सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। भारतीय क्रिकेट में उनका अहम योगदान रहा है। उनके इसी योगदान के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है। क्रिकेट के भगवान का दर्जा प्राप्त सचिन की मूर्ति मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगाई जाएगी, जिसका 1 नवंबर को अनावरण होगा। इसके अलावा उसी दिन सचिन को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।

मूर्ति

14 फिट होगी ऊंचाई 

अहमदनगर के मूर्तिकार प्रमोद कांबली को मूर्ति बनाने का काम दिया गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम में सचिन की मूर्ति को बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मूर्ति की ऊंचाई 14 फीट है। ANI से बातचीत में प्रमोद ने कहा, "मैंने मूर्ति के बारे में सचिन से बातचीत की। हमने उनके छक्का लगाने वाले शॉट को अंतिम रूप दिया है। हमने पहले 1 छोटा मॉडल बनाया और फिर उसे देखकर 14 फीट ऊंची मूर्ति बनाई।"

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन का प्रदर्शन

सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए। दिसंबर, 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले सचिन ने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। इस प्रारूप में उन्होंने 96 अर्धशतक 49 शतक जड़े हैं। इसके साथ ही 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया है।