सचिन तेंदुलकर ने खास तस्वीर शेयर कर दी फ्रेंडशिप डे की बधाई, लिखा प्यारा सा कैप्शन
क्या है खबर?
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस हलचल के बीच, आइए रुकें और दोस्ती का जश्न मनाएं। आज फ्रेंडशिप-डे पर मुझे अपने पहले दोस्तों और उन अनमोल पलों की याद आती है, जो मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला देते हैं। मैं आज भी उनके संपर्क में रहने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं।"
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय करियर में सचिन का प्रदर्शन
सचिन ने क्रिकेट के क्षेत्र में कुछ बेहतरीन दोस्त बनाए हैं। उनके ऐसे ही एक अच्छे साथी महान शेन वॉर्न थेे जिनका पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सचिन ने अपने करियर के 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए और 46 विकेट लिए।
उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए और 154 विकेट चटकाए। साथ ही 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 10 रन बनाए हैं।