बेहद खास है सचिन के लिए ये दिन, जानिये कैसे तेज़ गेंदबाज़ से बल्लेबाज़ बने तेंदुलकर
क्या है खबर?
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 1989 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उस समय भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी और लाहौर में खेले गए पहले मैच में 16 साल के सचिन को मौका दिया गया था।
उस दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान और भारतीय टीम के कप्तान श्रीकांत थे।
सचिन अपने डेब्यू मैच में 15 रन बनाकर वकार यूनुस की गेंद पर आउट हो गए थे।
जानकारी
सचिन के साथ वकार यूनुस ने भी किया था डेब्यू
15 नवंबर 1989 को सचिन के साथ पाकिस्तान के वकार यूनुस ने भी 18 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट झटके थे जिसमें एक विकेट सचिन का भी था।
1987
सचिन की अनसुनी कहानियाँ
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले सचिन तेंदुलकर का सपना तेज़ गेंदबाज़ बनने का था। साल 1987 में डेनिस लिली की MRF फाउंडेशन ने सचिन को रिजेक्ट कर दिया था, उसके बाद सचिन क्लासिकल बल्लेबाज़ के साथ स्पिन गेंदबाज़ बन गए।
अक्टूबर 1995 में सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड टेल के साथ Rs. 31.5 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए थे।
जानकारी
इस रिकॉर्ड पर भी है सचिन का नाम
सचिन थर्ड अंपायर के द्वारा आउट दिए जान वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्हें 1992 में डरबन टेस्ट के दूसरे दिन जोंटी रोड्स के द्वारा रन आउट करने के बाद तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिया गया था।
विदाई टेस्ट
आज ही के दिन सचिन ने खेली थी अंतिम टेस्ट पारी
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में भी बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए थे।
ये सचिन का विदाई टेस्ट था जिसे यादगार बनाने में बीसीसीआई और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
मैच के बाद साथी खिलाड़ियों ने सचिन को लैप ऑनर दिया था।
सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट पर साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर उठाकर वानखेड़े स्टेडियम के चक्कर लगाए थे।
ट्विटर पोस्ट
इस दिन को यादगार बनाने में बीसीसीआई ने नहीं छोड़ी थी कोई कसर
On this day 😎🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 15, 2018
Rewind the clock 🕰
1989 - Sachin made his Test debut
2013 - Walks out to bat for one final time #legend #TeamIndia pic.twitter.com/KXGJX3KB3O
जानकारी
सचिन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
आपको बता दें सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक भी निकले। वहीं 463 वनडे खेलते हुए सचिन ने 18426 रन बनाए। जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं।