
सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट क्लब के मानद सदस्य बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा मानद क्रिकेट सदस्यता प्रदान की गई है।
ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स क्लबों में से एक MCC ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को इस बात की घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाने वाले तेंदुलकर को सदस्यता देने के बाद MCC ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
MCC ने एक्स पर किया पोस्ट
MCC ने एक्स पर पोस्ट किया, 'एक महान खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।'
तेंदुलकर को MCC की मानद सदस्यता मिलना ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला सम्मान नहीं है।
इससे पहले 2012 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
MCC ने किया पोस्ट
An icon honoured.
— Melbourne Cricket Club (@MCC_Members) December 27, 2024
The MCC is pleased to announce that former Indian captain @sachin_rt has accepted an Honorary Cricket Membership, acknowledging his outstanding contribution to the game. pic.twitter.com/0JXE46Z8T6
MCC
इस समय बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है MCG
MCC की स्थापना 1838 में की गई थी। यह क्लब प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) का प्रबंधन भी करता है।
MCG वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।
विशेष रूप से, मैच के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 87,242 दर्शक आए। यह किसी एक दिन में दोनों टीमों के बीच टेस्ट में सबसे अधिक दर्शकों के आने का नया रिकॉर्ड बनाया।
रन
MCG में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं तेंदुलकर
MCG के मैदान पर तेंदुलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इस मैदान पर साल 1991 में अपना पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह यहां 2011 में खेलते हुए नजर आए थे।
मेलबर्न के मैदान पर सचिन ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा था।