Page Loader
सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने रखी चार दिन के टेस्ट पर अपनी राय

सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने रखी चार दिन के टेस्ट पर अपनी राय

लेखन Neeraj Pandey
Jan 05, 2020
07:00 pm

क्या है खबर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट मैचों को चार दिन का करने पर विचार कर रही है, लेकिन इसको लेकर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक ही आ रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चार दिन के टेस्ट की खिलाफत की थी। अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ ही गौतम गंभीर ने भी चार दिन के टेस्ट को बुरा विचार बताया है।

बयान

स्पिनर्स से पांचवें दिन गेंदबाजी छीनना सही नहीं- सचिन

सचिन ने कहा कि पांचवे दिन स्पिनर्स को गेंदबाजी नहीं मिलना पहले दिन तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी नहीं करने देने के बराबर है। उन्होंने कहा, "स्पिनर्स ढीली हो चुकी गेंद के साथ गेंदबाजी करते हैं। वे पांचवें दिन पिच पर बने दरारों का फायदा लेना चाहते हैं और यह सब टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। क्या स्पिनर्स के इस लाभ को छीनना सही है?" सचिन ने यह भी कहा कि क्रिकेट के शुद्ध फॉर्मेट से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।

गौतम गंभीर

यह बिल्कुल बकवास विचार है- गंभीर

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चार दिन के टेस्ट को बेहद बकवास आइडिया बताया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, "चार दिन के टेस्ट बकवास आइडिया है और इसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए। इससे ज़्यादातर मुकाबले ड्रॉ़ होंगे और स्पिनर्स के लिए मैच में कोई जगह नहीं होगी।" गंभीर ने यह भी कहा कि इससे चुनौती भरे पांचवें दिन के पिच पर खेलने का सुख भी खत्म हो जाएगा।

विराट कोहली

कोहली ने की थी इसकी तगड़ी खिलाफत

कोहली ने कहा था कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो लोग कुछ समय बाद तीन दिन के टेस्ट की बात करने लगेंगे और यह कभी रुकने वाला नहीं है। उन्होंने आगे कहा था, "टेस्ट क्रिकेट को डे-नाइट करके पहले ही एक बदलाव किया जा चुका है और यह बदलाव काफी भी है। क्रिकेट के सबसे शुद्ध फॉर्मेट के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए और मैं इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करता हूं।"

मामला

क्यों हो रहा है यह विरोध?

espncricinfo की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ICC 2023 से 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टेस्ट मैच को चार दिन का करने वाला है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के साथ पिछले साल चार दिन का टेस्ट मुकाबला खेला था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस विचार को समर्थन भी दे रहा है। मामला मीडिया में आने के बाद से ही तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने इसको लेकर अपना विरोध शुरु कर दिया है।