
सचिन तेंदुलकर की इंग्लैंड को सलाह, कहा- हेडिंग्ले में महत्वपूर्ण होने वाला है पहला 1 घंटा
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 27/0 रन बना लिए थे।
मुकाबले पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "हेडिंग्ले में पहला 1 घंटा महत्वपूर्ण होने वाला है। विकेट बिल्कुल अच्छा खेल रहा है और अगर इंग्लैंड समझदारी से बल्लेबाजी करता है और अपने दृष्टिकोण में सकारात्मक है तो वे वहां पहुंच सकते हैं। उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने शॉट चयन में अनुशासन की आवश्यकता होगी।"
हाल
ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए चाहिए 10 विकेट
तीसरा टेस्ट जीतने के लिए जहां इंग्लैंड को 224 रन बनाने होंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सीरीज जीतने के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे।
एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। वहीं लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले को कंगारुओं ने 43 रन से जीता था।
सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।