रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के ओपनिंग मुकाबले में भिड़ेंगे सचिन और लारा
दिग्गज क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ते दिखाई देंगे। दोनों महान क्रिकेटर्स जल्द शुरु हो रही रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ टी-20 टूर्नामेंट के ओपनिंग गेम में खेलते दिखाई देंगे। टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक इंडिया लेजेंड की टीम वेस्टइंडीज लेजेंड की टीम के साथ 7 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट की जरूरी बातें।
टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 11 मैच
वानखेड़े में दो मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार मैच होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के दो मुकाबले (दक्षिण अफ्रीका लेजेंड और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड) पुणे में 14 और 20 मार्च को खेले जाएंगे। इनमें से एक मुकाबला नवी मुंबई में खेले जाने के लिए भी शेड्यूल किया गया है।
क्रिकेट के बड़े नाम लेंगे टूूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और भारत के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉग, जोंटी रोड्स, मुथैय्या मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ियों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस टूर्नामेंट के कमिश्नर होंगे और टूर्नामेंट को शानदार ढंग से कराने की कोशिश करेंगे।
उद्देश्य, समय और टीवी इंफो
टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से कराया जा रहा है। मुकाबला शाम 07:00 बजे से खेले जाएंगे और इन्हें कलर्स सिनेप्लेक्स के साथ वूट और जियो पर लाइव देखा जा सकेगा।
काफी सफल रहा था बुशफायर रिलीफ चैरिटी मैच
सचिन और लारा को हाल ही में बुशफायर बैश चैरिटी मैच में खेलते देखा गया था जिससे ऑस्ट्रेलिया में आग से पीड़ित लोगों के लिए 7.7 मिलियन डॉलर की रकम इकट्ठा हुई थी। लारा ने रिटायर होने से पहले 11 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं सचिन ने इनिंग ब्रेक के दौरान एलिस पेरी और अनाबेल सदरलैंड का सामना किया। दोनों खिलाड़ी अब भारतीय टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे।
फैंस के लिए काफी खुश हूं- थाणे आरटीओ चीफ
थाणे (कोंकड़ रेंज) के आरटीओ चीफ रवि गायकवाड़ जो महाराष्ट्र की सड़क सुरक्षा सेल के सीनियर मेंबर भी हैं ने IANS से कहा, "मैं फैंस के लिए काफी खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि वे बड़ी संख्या में आएंगे और महान खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे। फैंस देश में सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता फैलाए जाने के इस उद्देश्य को भी सपोर्ट करेंगे।"