Page Loader
सबा करीम ने छोड़ा क्रिकेट ऑपरेशन जनरल मैनेजर का अपना पद

सबा करीम ने छोड़ा क्रिकेट ऑपरेशन जनरल मैनेजर का अपना पद

लेखन Neeraj Pandey
Jul 19, 2020
06:17 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में अपने जनरल मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन के पद को छोड़ दिया है। हाल के समय में वह बोर्ड में अपना पद छोड़ने वाले दूसरे बड़े नाम बने हैं। इससे पहले CEO राहुल जौहरी ने भी अपना पद छोड़ दिया था। फिलहाल सबा के अपना पद छोड़ने का कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड नया सेटअप तैयार करना चाहती है।

कार्यकाल

जनवरी 2018 में शुरु हुआ था करीम का कार्यकाल

करीम का मेजर रोल यह था कि वह घरेलू क्रिकेट को बेहतरीन तरीके से चला सकें और उन्होंने ही नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में राहुल द्रविड़ को नियुक्त करने का विचार दिया था। जनवरी 2018 में कार्यकाल शुरु करने वाले करीम ने BCCI सेक्रेटरी जय शाह और प्रेसीडेंट सौरव गांगुली को अपना त्य़ागपत्र 18 जुलाई को भेजा था। अब करीम अपना नोटिस पीरियड पूरी करेंगे और फिर बोर्ड से दूर हो जाएंगे।

बयान

हमें मिला है करीम का त्यागपत्र- BCCI ऑफिशियल

एक बोर्ड ऑफिशियल ने कहा, "हमें उनका त्यागपत्र मिला है, वह नोटिस पीरियड पूरा करेंगे। बोर्ड अब क्रिकेट ऑपरेशन में नया जनरल मैनेजर तलाश करेगा। अपेक्स काउंसिल ने आफिस प्रशासकों को शक्ति दे रखी है कि वे इस पोस्ट को भर सकें।"

करियर

करीम ने खेले हैं भारत के लिए एक टेस्ट और 34 वनडे

विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने ज़्यादातर समय बिहार के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला। उन्होंने 120 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,000 से ज़्यादा रन बनाए जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वह केवल एक ही टेस्ट मैच खेल पाए और आंख में चोट के कारण उनका करियर जल्दी समाप्त हो गया। करीम ने भारत के लिए 34 वनडे में एक अर्धशतक सहित 362 रन बनाए हैं।

राहुल जौहरी

हाल ही में जौहरी ने छोड़ा था CEO पद

2016 में BCCI के CEO बनाए जाने वाले राहुल जौहरी ने पिछले साल दिसंबर में ही त्यागपत्र दिया था। हालांकि, तब बोर्ड ने इसे स्वीकार नहीं किया था और 2021 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक पद पर बने रहने को कहा था। पिछले हफ्ते बोर्ड ने जौहरी के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया और उन्हें उनके पद से मुक्त कर दिया। हेमंग अमीन को अंतरिम CEO बनाया गया है और वह लगभग दो महीने तक पद संभालेंगे।