दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं भारतीय गेंदबाज
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत बॉक्सिंग-डे टेस्ट से होगी, जो सेंचुरियन में खेला जाना है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी विभाग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत ने इस अहम दौरे में अपने सभी अनुभवी गेंदबाजों को मौका दिया है। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें भारतीय गेंदबाज बना सकते हैं।
200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 54 टेस्ट में 27.57 की औसत के साथ 195 विकेट हासिल किए हैं। पांच विकेट लेते ही वह अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। वह भारत के लिए तीसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं जिन्होंने 50 टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 81 टेस्ट मैचों में 427 विकेट लिए हैं। वह 450 विकेट पूरे करने से केवल 23 विकेट दूर हैं। यदि अश्विन अपनी फिरकी चलाकर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 23 विकेट लेते हैं तो वह सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनेंगे। इसके अलावा वह इस मामले में मुथैय्या मुरलीधरन (80) के बाद विश्व के दूसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बनेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अश्विन टेस्ट विकेट के मामले में रिचर्ड हेडली (431), रंगना हेराथ (433) और कपिल देव (434) को पछाड़ सकते हैं। वह अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं।
विदेशों में 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे बुमराह
शमी के अलावा बुमराह सभी प्रारूपों में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक केवल 24 टेस्ट मैचों में 22.79 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। लगभग चार साल के टेस्ट करियर में बुमराह ने घर में सिर्फ दो ही टेस्ट खेले हैं। इसलिए वह घर से दूर 100 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए तैयार हैं। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीन विकेट लेते ही 100 विकेटों का आंकड़ा छू लेंगे।
जहीर खान से आगे निकल जाएंगे इशांत
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे। वहीं फिटनेस के चलते दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके इशांत ने अब तक 311 विकेट लिए हैं और वह जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वह इस सीरीज में जहीर से आगे निकल जाएंगे।