इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका का एक और खिलाड़ी मिला कोरोना पॉजिटिव
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका का दूसरा क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने इस खबर की पुष्टि की है। पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी को तुरंत आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ सीरीज से पहले शनिवार को होने वाला अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया है। बता दें इससे पहले एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाया गया था।
CSA का आधिकारिक बयान
CSA ने आधिकारिक बयान में कहा, "टीम प्रबंधन और CSA, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ सम्पर्क में हैं, जिससे कि पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चत हो सके और सबसे बेहतर योजना तैयार की जा सके।"
इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच रद्द किया गया
बोर्ड ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है। बोर्ड ने आगे स्पष्ट किया कि शनिवार के लिए निर्धारित इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अभ्यास मैच के लिए शामिल किए गए अतिरिक्त खिलाड़ी मार्को मारैस और स्टीफन टैट अब टीम से अलग हो गए। बता दें सीरीज से पहले सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कई बार टेस्ट होगा, जिसके बाद ही वह बायो बबल वातावरण में प्रवेश करेंगे।
इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
इससे पहले इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आई थी, जो कि इसी हफ्ते की शुरुआत में किए गए थे। ECB ने इस बारे में एक बयान में कहा, "इस सप्ताह की शुरुआत में हुए टेस्ट में इंग्लैंड कैंप के सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। हमारी योजनाएं जारी हैं और टीम अपना पहला इंट्रा-स्क्वाड वार्म अप मैच खेलने की तैयारी कर रही है, जो न्यूलैंड्स में खेला जाना है।"
इससे पहले एक और खिलाड़ी मिला था कोरोना पॉजिटिव
इसी सप्ताह में CSA ने पुष्टि की थी कि एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। परिणामस्वरूप, संक्रमित खिलाड़ी के अलावा दो अन्य करीबी खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में रखा गया था।
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। 27 नवंबर को होने वाले पहले मैच के साथ टी-20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच क्रमशः 29 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज के ठीक बाद तीन वनडे मैच क्रमशः 4, 6 और 9 दिसंबर को खेले जाने हैं।