
पुलिस हिरासत में मैनचेस्टर यूनाइटेड लेजेंड गिग्स, महिला से मारपीट का आरोप
क्या है खबर?
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लेजेंड और वेल्श फुटबॉल टीम के मैनेजर रयान गिग्स मुसीबतों में पड़ते नजर आ रहे हैं।
रविवार की रात को एक 36 वर्षीय महिला को शारीरिक चोट पहुंचाने और उसके साथ बदसलूकी करने के कारण गिग्स को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
सोमवार को उन्हें बेल पर जमानत मिल गई, लेकिन फिलहाल उनके खिलाफ जांच जारी है।
हालांकि, गिग्स के प्रवक्ता ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
बयान
मैनचेस्टर पुलिस ने जारी किया अपना बयान
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि रविवार की रात को गड़बड़ी की सूचना देने के लिए 10:05 बजे पुलिस को बुलाया गया था।
बयान में आगे कहा गया, "30 साल से अधिक उम्र की एक महिला को हल्की चोट लगी थी, लेकिन उसे किसी इलाज की जरूरत नहीं थी। एक 46 साल के व्यक्ति को मारपीट के सेक्शन 47 और सेक्शन 39 के तहत गिरफ्तार किया गया था।"
प्रतिक्रिया
गिग्स ने प्रवक्ता ने खारिज किए सभी आरोप
गिग्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व विंगर ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और वह पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सहयोग कर रहे हैं।
उनके बयान में कहा गया, "मिस्टर गिग्स ने अपने खिलाफ मारपीट के लगे आरोपों को खारिज किया है। वह पुलिस का सहयोग कर रहे हैं और फिलहाल चल रही जांच में वह उनका सहयोग करने के लिए तैयार हैं।"
वेल्श
टाल दिया गया वेल्श टीम की घोषणा का कार्यक्रम
UEFA नेशंस लीग में रिपलब्लिक ऑफ आयरलैंड और फिनलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले डबल हेडर के लिए गिग्स इसी हफ्ते वेल्श की टीम घोषित करने वाले थे।
फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ वेल्श ने अब कंफर्म किया है कि मंगलवार को घोषित होने वाली टीम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
2018 में गिग्स को वेल्श की टीम का स्थाई मैनेजर बनाया गया था और उनके अंडर टीम ने सफल यूरोपियन क्वालीफाइंग राउंड हासिल किया है।
करियर
यूनाइटेड के लिए सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं गिग्स
1990 में महज 17 साल की उम्र में सीनियर करियर शुरू करने वाले गिग्स ने 24 साल के करियर में यूनाइटेड के लिए सबसे अधिक 672 प्रीमियर लीग मुकाबले खेले हैं।
अपने पूरे करियर में उन्होंने यूनाइटेड के लिए 963 मुकाबले खेले हैं और यह बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
वह लगातार 22 सीजन खेलने वाले और लगातार 21 सीजन में गोल करने वाले इकलौते प्रीमियर लीग फुटबॉलर हैं।