
रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने शेयर किए अपने अनुभव, BCCI ने साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा।
मुकाबले से पहले रुतुराज गायकवाड़ से बातचीत में यशस्वी जायसवाल ने कहा, "टेस्ट टीम में जगह मिलने पर बहुत अच्छा लगा रहा है। मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है और कोशिश है कि ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करता रहूं, सीखता रहूं।"
उन्होंने कहा, "टीम में जगह मिलने पर मैं बहुत खुश था। मैं हमेशा से टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता था।"
रुतुराज गायकवाड़
माही भाई को देखकर बहुत कुछ सीखा- रुतुराज
रुतुराज ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मेरा प्रोफेशनल करियर शुरू हुआ। माही भाई से मेरी काफी बातचीत होती रहती थी। उनको देखकर मैं सबकुछ करने लगा। मैं भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहता था।"
रुतराज ने कहा, "देश के लिए टेस्ट खेलना ही आपका वास्तविक टेस्ट है। मुझे ऐसा लगता है कि रेड बॉल फॉर्मेट में कई चुनौतियां होती हैं। एक क्रिकेटर के रूप में आपको चुनौतियों का हिस्सा होना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
BCCI ने साझा किया वीडियो
Joy of Test call-ups 👌
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
A trip down the memory lane 🚃
Experiencing the Caribbean flavour 🏖️
Full Podcast 🎙️ Episode out NOW on https://t.co/Z3MPyeL1t7 👉 𝗖𝗮𝗿𝗶𝗯𝗯𝗲𝗮𝗻 𝗗𝗶𝗮𝗿𝗶𝗲𝘀 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗬𝗮𝘀𝗵𝗮𝘀𝘃𝗶 & 𝗥𝘂𝘁𝘂𝗿𝗮𝗷
WATCH 🔽 #WIvINDhttps://t.co/yg6AKAaYDT pic.twitter.com/2HeFn8Wx6u