रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने शेयर किए अपने अनुभव, BCCI ने साझा किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले रुतुराज गायकवाड़ से बातचीत में यशस्वी जायसवाल ने कहा, "टेस्ट टीम में जगह मिलने पर बहुत अच्छा लगा रहा है। मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है और कोशिश है कि ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करता रहूं, सीखता रहूं।" उन्होंने कहा, "टीम में जगह मिलने पर मैं बहुत खुश था। मैं हमेशा से टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहता था।"
माही भाई को देखकर बहुत कुछ सीखा- रुतुराज
रुतुराज ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मेरा प्रोफेशनल करियर शुरू हुआ। माही भाई से मेरी काफी बातचीत होती रहती थी। उनको देखकर मैं सबकुछ करने लगा। मैं भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहता था।" रुतराज ने कहा, "देश के लिए टेस्ट खेलना ही आपका वास्तविक टेस्ट है। मुझे ऐसा लगता है कि रेड बॉल फॉर्मेट में कई चुनौतियां होती हैं। एक क्रिकेटर के रूप में आपको चुनौतियों का हिस्सा होना चाहिए।"