ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ करेंगे इंडिया-A की कप्तानी, ईशान किशन भी टीम में चुने गए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-A टीम की घोषणा की है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे। वह इस समय रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी इस दौरे के लिए चुने गए हैं। बता दें कि 31 अक्टूबर से इंडिया-A की टीम ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ 2 प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। आइए इस टीम पर एक नजर डालते हैं।
दलीप ट्रॉफी में भी गायकवाड़ ने की थी कप्तानी
गायकवाड़ ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-C की कप्तानी की थी, जिसमें उनकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने ईरानी कप में भी कप्तानी की थी। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 2 मैचों में 231 रन बनाए हैं, जिसमें मुंबई के खिलाफ 145 रन शामिल हैं। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने अब तक 44.08 की औसत के साथ 2,513 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल है।
ईशान किशन को भी मिला मौका
किशन इस समय रणजी ट्रॉफी में झारखंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 2 मैचों की 3 पारियों में 46.00 की औसत के साथ 138 रन बनाए हैं। उन्होंने रेलवे के खिलाफ मैच में शतक लगाया था। उन्होंने अब तक भारत से 2 टेस्ट की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 39.22 की औसत से 3,373 रन बनाए हैं।
ऐसा है इंडिया-A की टीम
31 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहला प्रथम श्रेणी मैच मैके में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-A की टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार और तनुष कोटियान।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेलेगी इंडिया-A
इंडिया-A की टीम 2 प्रथम श्रेणी मैचों के बाद भारत की सीनियर टीम के साथ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी, जो 15 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है।