
IPL 2020: अहम मुकाबले में CSK ने RCB को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आठ विकेट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली (50) की बदौलत 145/6 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करते हुए CSK ने रुतुराज गायकवाड़ (65*) और अंबाती रायडू (39) की बदौलत आसानी से मुकाबला जीत लिया।
एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
विराट कोहली
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
RCB के कप्तान विराट कोहली ने 43 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली।
कोहली ने एबी डिविलियर्स (39) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी भी की।
CSK के खिलाफ कोहली ने आठवां अर्धशतक लगाया और इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इसके अलावा कोहली लीग में 200 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी बने हैं।
क्या आप जानते हैं?
200 छक्के और 500 चौके का डबल लगाने वाले इकलौते भारतीय बने कोहली
200 छक्के पूरे करने के साथ ही कोहली ने 501 चौके भी लगाए हैं। वह लीग में 200 छक्के और 500 या उससे अधिक चौके का डबल लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
रुतुराज गायकवाड़
गायकवाड़ ने लगाया पहला IPL अर्धशतक
इस सीजन रुतुराज गायकवाड़ ने इस मैच से पहले मिले तीन मौकों पर निराश किया था, लेकिन आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहला IPL अर्धशतक पूरा किया।
गायकवाड़ ने बेहतरीन शॉट्स लगाए और बिना खतरा उठाए अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
उन्होंने 42 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा किया।
गायकवाड़ ने अंबाती रायडू (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रन भी जोड़े।
लेखा-जोखा
इस तरह CSK ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB केवल 145/6 का स्कोर ही बना सकी।
कोहली ने 43 गेंदों में 50 और डिविलियर्स ने 36 गेंदों में 39 रन बनाए। CSK के लिए सैम कर्रन (19/3) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की।
स्कोर का पीछा करते हुए CSK के लिए फाफ डू प्लेसी (13 गेंद, 25 रन) तथा रायडू (27 गेंद, 39 रन) ने तेजी से रन बनाए।
गायकवाड़ (65*) ने एक छोर संभाले रखा और CSK की जीत सुनिश्चित की।