Page Loader
GT बनाम CSK: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हर मैच में अर्धशतक लगाते हैं रुतुराज, देखिए आंकड़े
GT के खिलाफ रुतुराज ने 4 मैचों में 4 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@Ruutu1331)

GT बनाम CSK: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हर मैच में अर्धशतक लगाते हैं रुतुराज, देखिए आंकड़े

May 28, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 28 मई को शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा। इस निर्णायक मुकाबले में GT को CSK के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से सावधान रहना होगा। IPL में CSK और GT की टीम 4 बार आमने-सामने हुई है और सभी मैचों में गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़े हैं।

आंकड़े

GT के खिलाफ बनाए हैं 278 रन

रुतुराज ने GT के खिलाफ 69.5 की औसत और 145.54 की स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं। IPL 2023 के पहले मैच में रुतुराज ने GT के खिलाफ 50 गेंदों पर 92 रन (4 चौके, 9 छक्के) बनाए थे। इसके बाद पहले क्वालिफायर में गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन (7 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली थी। इससे पहले IPL 2022 में रुतुराज ने GT के खिलाफ 73 और 53 रन बनाए थे।