CSK बनाम KKR: रुतुराज गायकवाड़ ने बतौर कप्तान लगाया अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। जीत के लिए मिले 138 रन के लक्ष्य को CSK ने रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक (67*) की बदौलत हासिल किया। यह CSK के कप्तान के तौर पर उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही गायकवाड़ की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए गायकवाड़ ने पारी का 5वां आए अनुकूल रॉय पर दबाव बनाया। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके लगाते हुए लय हासिल की। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह CSK के कप्तान के तौर पर उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। वह 58 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने डेरिल मिचेल (25) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।
बतौर कप्तान पहला अर्धशतक
गायकवाड़ को IPL 2024 में पहली बार CSK की कप्तानी का मौका मिला, जिसके 5वें मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। यह CSK की ओर से कप्तान के तौर पर अर्धशतक लगाने वाले 2019 के बाद पहले बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि लीग में 5 खिताब जीत चुकी इस टीम की ओर से आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर 2019 में अपना अर्धशतक लगाया था।
ऐसा रहा है गायकवाड़ का IPL करियर
गायकवाड़ ने सितंबर 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक लीग में 57 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 56 पारियों में लगभग 39 की औसत और 133.88 की स्ट्राइक रेट से 1,952 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 15 अर्धशतक जड़े हैं। IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 101 रन का रहा है।
CSK ने दर्ज की आसान जीत
एमए चिदंबरम स्टेडियम में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। KKR से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। CSK की ओर से रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।