
रुतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू ट्रॉफी में लगाया बेहतरीन शतक
क्या है खबर?
महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (133) लगाया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए गायकवाड़ ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। इस बीच उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी (146) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी भी निभाई। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही गायकवाड़ की पारी
महाराष्ट्र ने जब 64 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब गायकवाड़ क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से निरंतर रन बनाए और कुलकर्णी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 220 रन जोड़े। महाराष्ट्र से पारी की शुरुआत करने आए कुलकर्णी 190 गेंदों में 146 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच गायकवाड़ ने अपना शतक पूरा किया। वह 133 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
दलीप
दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन से खेलते दिखेंगे गायकवाड़
गायकवाड़ 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इस टीम में गायकवाड़ के अलावा कप्तान शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वेस्ट जोन की टीम दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में हिस्सा लेगी। ये मुकाबला 4 सितंबर से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा।
करियर
भारत से 6 वनडे खेल चुके हैं गायकवाड़
रुतुराज ने अपने करियर में 6 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 19.16 की औसत और 73.24 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए है। उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 39.56 की औसत और 143.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे।
आंकड़े
शानदार रहा है गायकवाड़ का प्रथम श्रेणी करियर
गायकवाड़ का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है। उन्होंने 38 मैचों की 65 पारियों में 41.77 की औसत से 2,632 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 195 रन रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट करियर में उन्होंने 56.15 की औसत के साथ 4,324 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 16 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।