दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को मिली भारतीय टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का 26 दिसंबर से आगाज होगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था। रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी गई है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन टीम में शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक विज्ञप्ति में बताया, 'गायकवाड़ को गकेबरहा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय उंगली में चोट लग गई थी। उनका स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद BCCI मेडिकल टीम ने उन्हें शेष दौरे से बाहर कर दिया है। वह अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए NCA को रिपोर्ट करेंगे। पुरुष चयन समिति ने उनके प्रतिस्थापन के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को नामित किया है।'
प्रथम श्रेणी में अभिमन्यु के आंकड़े
अभिमन्यु ने अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके आंकड़ों की बात करें तो 88 मैच की 152 पारियों में उन्होंने 6,567 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 47.24 की और स्ट्राइक रेट 52.67 की रही है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 26 अर्धशतक के अलावा 22 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 233 रन है। उन्होंने दिसंबर 2013 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।