
IPL 2023: रुतुराज गायकवाड़ ने GT के खिलाफ बनाए 92 रन, हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां
क्या है खबर?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले मुकाबले में ही दमदार बल्लेबाजी की है। गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। IPL के किसी भी सीजन के पहले मैच में यह किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर हो गया है।
उपलब्धि
गायकवाड़ ने की डु प्लेसिस की बराबरी
IPL में आठवीं बार गायकवाड़ ने 70 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह CSK के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार 70 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गायकवाड़ ने CSK के पूर्व बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की बराबरी की है। CSK के लिए सुरेश रैना ने सर्वाधिक 10 बार यह कारनामा किया है। गौरतलब है कि गायकवाड़ CSK के लिए अपना तीसरा ही सीजन खेल रहे हैं।