Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: रुतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल, पूरी टी-20 सीरीज से बाहर- रिपोर्ट
रुतुराज गायकवाड़ को लगी चोट (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: रुतुराज गायकवाड़ हुए चोटिल, पूरी टी-20 सीरीज से बाहर- रिपोर्ट

Jan 25, 2023
04:34 pm

क्या है खबर?

रुतुराज गायकवाड़ को कलाई में चोट लगी है जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 जनवरी से होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रुतुराज को बुधवार (25 जनवरी) को रांची पहुंचना था, लेकिन फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं। रणजी ट्रॉफी से आने के बाद रुतुराज को कलाई में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें NCA जाने का आदेश दिया गया। रिपोर्ट्स हैं कि उनकी जगह टीम में किसी और को शामिल नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन

रणजी में रुतुराज ने खेली थी बेहतरीन पारी

25 साल के रुतुराज ने हाल ही में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में 195 रनों की पारी खेली थी। 90 टी-20 मैचों में 2,836 रन बना चुके रुतुराज ने भारत के लिए नौ टी-20 मैचों में 135 रन बनाए हैं। एक वनडे में उन्होंने 19 रन बनाए हैं। शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और राहुल त्रिपाठी के रूप में भारतीय टीम में तीन ओपनर्स मौजूद हैं। 27 जनवरी को पहला, 29 को दूसरा और 1 फरवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा।