रसेल डमिंगो ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच रसेल डमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की क्लीन स्वीप झेलने के बाद डमिंगो ने ये फैसला लिया।
पिछले कुछ महीनों में लगातार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डमिंगो को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। भारत के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद डमिंगो क्रिसमस की छुट्टी मनाने अपने घर गए थे, लेकिन अब उनके इस्तीफे की खबर आई है।
कार्यकाल
सितंबर 2019 में बांग्लादेश के कोच बने थे डमिंगो
डमिंगो सितंबर 2019 में बांग्लादेशी टीम से जुड़े थे। उनकी कोचिंग में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टी-20 सीरीज जीती थी। इसके अलावा उन्होंने पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच जीता था। वनडे में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में और भारत को अपने घर में सीरीज हराई है।
48 साल के डमिंगो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है और 20 साल की उम्र से ही कोचिंग कर रहे हैं।