पूर्व भारतीय कप्तान रुमेली धर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रुमेली धर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम (टी-20 प्रारूप) में खेला था। दो दशक से ज्यादा लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में रुमेली ने भारत की ओर से कुल 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत के लिए विश्व कप फाइनल खेलना मेरे लिए यादगार रहेगा- रुमेली
रुमेली ने अपने संन्यास को लेकर इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा, 'मेरे क्रिकेट करियर के 23 साल, जो पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ था, आखिरकार समाप्त हो गया है। मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। यात्रा उतार-चढ़ाव के साथ लंबी रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना और 2005 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचना मेरे लिए सबसे यादगार रहेगा।'
रुमेली ने BCCI का आभार जताया
रुमेली ने संन्यास के अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आगे लिखा, 'चोटों ने मेरे करियर को प्रभावित किया है लेकिन मैंने हमेशा मजबूत वापसी की। आज जब मैं इस पसंदीदा खेल को अलविदा कह रही हूं, मैं अपने परिवार, BCCI, अपने दोस्तों, जिन टीमों का मैंने प्रतिनिधित्व किया (बंगाल, रेलवे, एयर इंडिया, दिल्ली, राजस्थान और असम) को धन्यवाद करती हूं।'
ऐसा रहा रुमेली का अंतरराष्ट्रीय करियर
ऑलराउंडर रुमेली ने भारत से चार टेस्ट खेले, जिसमें गेंदबाजी में आठ विकेट और बल्लेबाजी में 236 रन बनाए। वहीं 78 वनडे में उन्होंने 27.38 की औसत से 63 विकेट चटकाए। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में छह अर्धशतक की मदद से 961 रन बनाए। इनके आलावा रुमेली ने 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और 13 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी में 131 रन अपने नाम किए।
न्यूजबाइट्स प्लस
रुमेली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाल पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 66 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। यह भारत का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
विश्व कप उपविजेता टीम का हिस्सा रही हैं रुमेली
भारतीय महिला टीम 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वनडे विश्व कप में उपविजेता रही थी। रुमेली उस टीम का हिस्सा थी। वहीं 2009 में खेले गए टी-20 विश्व कप में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज रही थी। उन्होंने उस टी-20 विश्व कप में चार मैचों में 4.78 की इकॉनमी रेट से छह विकेट अपने नाम किए थे।