अगली खबर

बांग्लादेश प्रीमियर लीग: रुबेल हुसैन बने लीग में 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 31, 2023
12:53 pm
क्या है खबर?
रुबेन हुसैन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने सिलहट स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए खुलना टाइगर्स के खिलाफ बीते सोमवार की रात चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए।
कुल मिलाकर वह लीग में शाकिब अल हसन (126) के बाद 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है रुबेल का प्रदर्शन
रुबेल पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा हैं और अब तक 80 मैचों में 21.05 की औसत तथा 7.79 की इकॉनमी से 101 विकेट ले चुके हैं। 23 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
33 साल के रुबेल ने बांग्लादेश के लिए 27 टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 104 वनडे में 129 और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट भी हासिल किए हैं।