Page Loader
IPL 2019 Match 45: स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर होंगे आमने-सामने, संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 45: स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर होंगे आमने-सामने, संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन

Apr 27, 2019
09:55 am

क्या है खबर?

KKR को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। IPL 2019 का 45वां मैच, राजस्थान रॉयल्स और SRH के बीच 27 अप्रैल को रात 08:00 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में जब हैदराबाद में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो SRH ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर उस हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

RR और SRH के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें SRH, राजस्थान से आगे है। दोनों टीमों ने अब तक इस लीग में 10 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में SRH को जीत मिली है। वहीं 4 मैच RR ने जीते हैं।

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

स्टोक्स और आर्चर की जगह इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। तीन नंबर पर स्टीव स्मिथ और चार नंबर पर एशटन टर्नर खेल सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर पिछले मैच के हीरो युवा रियान पराग खेलते दिखेंगे। साथ ही 6 नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन और सात नंबर पर स्टुअर्ट बिनी फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। साथ ही श्रेयस गोपाल स्पिन विभाग और ओशेन थॉसम, वरुन आरोन और धवल कुलकर्णी तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं।

बल्लेबाज़ी

केन विलियमसन की हो सकती है वापसी

जॉनी बेयरस्टो के जाने से पहले SRH के कप्तान केन विलियमसन भी न्यूज़ीलैंड चले गए थे। दरअसल, विलियमसन की दादी की डेथ हो गई थी। लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में विलियमसन अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। विलियमसन और डेविड वॉर्नर ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर मनीष पांडे और चार नंबर पर विजय शंकर खेलेंगे। इसके बाद शाकिब-अल-हसन और यूसुफ पठान फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं। साथ ही रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

व्यक्तिगत

गेंदबाज़ी में हो सकता है एक बदलाव

राजस्थान के खिलाफ इस मैच में संदीप शर्मा की जगह तेज़ गेंदबाज़ सिद्दार्थ कौल एक्शन में दिख सकते हैं। साथ ही भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद का खेलना तय है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान पर रहेगी।

प्लेइंग इलेवन

RR और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), एशटन टर्नर, रियान पराग, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिनी, श्रेयस गोपाल, ओशेन थॉमस, धवल कुलकर्णी और वरुन आरोन। SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब-अल-हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और सिद्दार्थ कौल।

Dream XI

RR बनाम SRH: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेविड वॉर्नर (कप्तान) और मनीष पांडे। विकेटकीपर- संजू सैमसन (विकेटकीपर)। 2 ऑलराउंडर- विजय शंकर और रियान पराग। गेंदबाज़- राशिद खान, खलील अहमद, ओशोन थॉमस और श्रेयस गोपाल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।