Page Loader
RR बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

RR बनाम SRH: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

May 01, 2021
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 02 मई को होगा। अब तक छह में से दो मैच जीत सकी RR अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। दूसरी तरफ छह में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली SRH अंतिम आठवें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमें मुकाबला जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

संभावित एकादश

बिना किसी बदलाव के उतर सकती है राजस्थान

अपने पिछले मैच में RR को मुंबई इंडियंस से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पिछले मैच में बटलर और यशस्वी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। वहीं कप्तान सैमसन भी अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। हालांकि, टीम के गेंदबाज विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे। हार के बावजूद टीम संतुलित नजर आ रही है और बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: बटलर, यशस्वी, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), मिलर, शिवम, पराग, तेवतिया, मॉरिस, उनादकट, सकारिया और मुस्ताफिजुर।​

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है हैदराबाद

SRH को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार झेलनी पड़ी है। पिछले मैच में मनीष पांडेय ने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कप्तान वॉर्नर ने भी उम्दा पारी खेली थी। ​ गेंदबाजी में खलील अहमद पिछले दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले सके हैं। अगर भुवनेश्वर कुमार फिट होंगे तो खलील की जगह खेल सकते हैं। संभावित एकादश: वॉर्नर (कप्तान), बेयरस्टो, विलियमसन, मनीष, जाधव, शंकर, सूचित, संदीप , सिद्धार्थ, खलील/भुवनेश्वर और राशिद खान।

अपडेट

दोनों टीमों का अपडेट

RR की टीम से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डूसेन जुड़ गए हैं। हालांकि, वह अभी अनिवार्य क्वारंटाइन में हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बता दें उन्हें चोटिल बेन स्टोक्स की जगह RR ने अपने साथ शामिल किया था। दूसरी तरफ लीग से बाहर हो चुके SRH के तेज गेंदबाज टी नटराजन की बीते मंगलवार को सफल सर्जरी हो गई है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जोस बटलर और संजू सैमसन (उपकप्तान) . बल्लेबाज: डेविड मिलर, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडेय और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: क्रिस मॉरिस और राहुल तेवतिया। गेंदबाज: राशिद खान, सिद्धार्थ कॉल और चेतन सकारिया। RR और SRHके बीच होने वाला यह मैच 02 मई (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।