IPL 2019 Match 36: राजस्थान से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी मुंबई इंडियंस, संभावित टीमें
IPL 2019 का 36वां मैच, राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 20 अप्रैल को शाम 04:00 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में जब मुंबई के वानखेड़े में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो राजस्थान ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में घर में मिली हार का बदला मुंबई इंडियंस ज़रूर लेना चाहेगी। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
RR और MI के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त राइवलरी है। दोनों टीमों ने अब तक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 10 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो 9 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है।
कृषणप्पा गौतम की हो सकती है वापसी
राजस्थान के लिए एक बार फिर जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर कप्तान अजिंक्य रहाणे और चार नंबर पर संजू सैमसन का खेलना तय है। इसके बाद पांच नंबर पर एशटन टर्नर और 6 नंबर पर स्टुअर्ट बिनी फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं। साथ ही सात नंबर पर कृषणप्पा गौतम की इस मैच में वापसी हो सकती है। होम ग्राउंड पर कप्तान रहाणे ऑलराउंडर गौतम को एक और मौका दे सकते हैं।
ओशेन थॉमस को मिल सकता डेब्यू करने का मौका
राजस्थान इस मैच में भी तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है। ऐसे में वेस्टइंडीज के ओशेन थॉमस को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी के साथ स्पिनर श्रेयस गोपाल भी अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर ईशान किशन और पांच नंबर पर कीरन पोलार्ड बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 6 नंबर पर क्रुणाल पंड्या और सात नंबर पर हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। इसके बाद बेन कटिंग भी एक्शन में दिख सकते हैं। गेंदबाज़ी में स्पिन विभाग राहुल चहर और तेज़ गेंदबाज़ी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे हो सकती है।
RR और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, एशटन टर्नर, स्टुअर्ट बिनी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, ओशेन थॉमस और धवल कुलकर्णी। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, बेन कटिंग, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।
RR बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा, जोस बटलर (कप्तान), एशटन टर्नर और राहुल त्रिपाठी। विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज़- जोफ्रा आर्चर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस गोपाल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।