LOADING...
RR बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
शनिवार को राजस्थान से भिड़ेगी चेन्नई

RR बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Oct 01, 2021
06:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 47वें मैच में शनिवार शाम 07:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है। CSK अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए प्ले-ऑफ में पहुंच गई है। वह इस सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। दूसरी तरफ RR तालिका में सातवें पायदान पर है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

CSK

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई

पिछले मैच में CSK ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। SRH के खिलाफ CSK के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है, खासकर जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने। वहीं बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी पूरे सीजन में अब तक शानदार रही है। CSK बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकदश: गायकवाड़, डु प्लेसिस, मोइन, रायुडू, रैना, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, ब्रावो, शार्दुल, चाहर और हेजलवुड।

RR

मध्यक्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी राजस्थान

RR को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। RR को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार मिली है। एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी अच्छा खेली है। रियान पराग कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। उनके स्थान पर शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: लुईस, जायसवाल, सैमसन, लिविंगस्टोन, लोमरोर, पराग/दुबे, तेवतिया, मॉरिस, त्यागी, सकारिया और मुस्ताफिजुर।

Advertisement

IPL 2021

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

IPL 2021 में CSK का सफर शानदार रहा है। धोनी की अगुवाई में टीम ने 11 में से नौ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर मौजूद है। अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी CSK इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं RR ने इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। अपने 11 में से सिर्फ चार मैच जीत चुकी RR फिलहाल तालिका में सातवें पायदान पर मौजूद है।

Advertisement

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान) और एम एस धोनी। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो और क्रिस मॉरिस। गेंदबाज: जोश हेजलवुड, कार्तिक त्यागी और मुस्ताफिजुर रहमान। CSK और RR के बीच होने वाला यह मैच 02 अक्टूबर (शनिवार) को अबू धाबी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement