IPL 2021: शुरु हुआ लोन विंडो, राजस्थान ने शुरु की खिलाड़ियों की मांग
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन अपनी लय में चल रहा है और लीग चरण के एक तिहाई से अधिक मैच खेले जा चुके हैं। सीजन के बीच में शुरु होने वाला लोन विंडो शुरु हो चुका है। लोन विंडो के दौरान टीमें आपस में खिलाड़ियों को लोन पर अदला-बदली कर सकती हैं।
बुरी तरह प्रभावित हो चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सबसे पहले लोन पर खिलाड़ियों को लाने का अनुरोध किया है।
विदेशी खिलाड़ी
अब तक चार विदेशी खिलाड़ियों को खो चुकी है राजस्थान
टूर्नामेंट की शुरुआत से लेकर अब तक राजस्थान ने अपने चार विदेशी खिलाड़ियों को खोया है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले सर्जरी से गुजरने वाले जोफ्रा आर्चर भारत आ ही नहीं सके और लीग से बाहर हो गए।
इसके बाद बेन स्टोक्स टूर्नामेंट में खेलते समय चोटिल होकर लीग से बाहर हुए। लियाम लिविंगस्टोन बॉय-बबल की परेशानी और एंड्रयू टाई निजी कारणों से लीग छोड़कर अपने-अपने देश लौट गए।
मौजूदा टीम
वर्तमान समय में राजस्थान के पास हैं केवल चार विदेशी खिलाड़ी
राजस्थान के लिए हालात इतने बुरे हैं कि उनके पास वर्तमान समय में केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। यदि कोई खिलाड़ी अनफिट होता है तो फिर उनके लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी।
जोस बटलर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान ही टीम में विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद भी लगातार मजबूरी में प्लेइंग इलेवन में उतारा जा रहा है।
नियम
यह है लोन विंडो खुलने का नियम
IPL के नियमों के हिसाब से, "सीजन के 20वें लीग मुकाबले की समाप्ति होने के बाद अगले दिन सुबह नौ बजे से लोन विंडो की शुरुआत होगी और सीजन के 56वें लीग मुकाबले की दोपहर को इसे बंद किया जाएगा।"
इसका मतलब है कि रविवार को हुए दो मुकाबलों के बाद सोमवार की सुबह को ही लोन विंडो खुल गया है और अब यह मई के तीसरे सप्ताह तक खुला रहेगा।
लोन पर जाने का तरीका
इस तरह लोन हो सकेंगे खिलाड़ी
IPL के नियमों के हिसाब से लोन विंडो की शुरुआत के समय जिस खिलाड़ी ने प्लेइंग इलेवन में या कन्कशन सब्सीच्यूट के रूप में दो या उससे कम मैच खेले होंगे उसी को लोन किया जा सकता है।
कोई भी खिलाड़ी सीजन में एक ही बार लोन किया जा सकता है और बचे हुए पूरे लीग में वह उसी टीम के लिए खेलेगा। लोन पर किसी टीम में आया खिलाड़ी अपनी होम फ्रेंचाइजी के खिलाफ नहीं खेल सकेगा।