IPL: KXIP को हराकर RR ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को सात विकेट से हरा दिया है। लगातार पांच मैचों से जीत हासिल करती आ रही KXIP का विजयरथ अंततः रुक गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने क्रिस गेल (99) की बदौलत 185/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए RR ने बेन स्टोक्स और संजु सैमसन की बदौलत मैच जीता। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
दो बार सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने राहुल
पहले ओवर में ही विकेट गंवाने के बाद KXIP के कप्तान केएल राहुल ने क्रिस गेल (99) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 41 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान राहुल इस सीजन 600 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। राहुल ने दो बार सीजन में 600+ रन के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
एक सीजन में RR के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने सैमसन
संजू सैमसन इस सीजन सबसे अधिक 26 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही वह RR के लिए एक सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। युसुफ पठान ने 2008 में 25 छक्के लगाए थे।
IPL में दो बार 99 का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने गेल
इस सीजन क्रिस गेल की शानदार बल्लेबाजी लगातार जारी है और आज उन्होंने 99 रनों की पारी खेली। गेल ने 63 गेंदों में 99 रन बनाए जिसमें छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके साथ ही वह IPL में दो बार 99 का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले सीजन RCB के खिलाफ उन्होंने नाबाद 99 रन बनाए थे।
टी-20 में 1,000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने गेल
गेल ने आठ छक्कों वाली अपनी पारी के दौरान टी-20 में 1,000 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल के बाद किरोन पोलार्ड (690) ने टी-20 में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।
इस तरह RR ने हासिल की जीत
KXIP के लिए गेल (99) और केएल राहुल (46) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की तो वहीं RR के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट हासिल किए। 186 के स्कोर का पीछा करने उतरी RR को बेन स्टोक्स (26 गेंद, 50 रन) ने धुंआधार शुरुआत दिलाई। इसके बाद संजू सैमसन ने 25 गेंदों में तेजी के साथ 48 रन बनाए। स्टीव स्मिथ (31*) और जोस बटलर (22*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
पांचवें स्थान पर पहुंची RR
13 मैचों में 12 अंको के साथ KXIP चौथे स्थान पर बनी हुई है। गौरतलब है कि KKR के पास भी 13 मैचों में 12 अंक ही हैं। RR के भी अब 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वे पांचवें स्थान पर आ गए हैं। अब तक केवल MI प्ले-ऑफ में पहुंची है जिनके पास 12 मैचों में 16 अंक हैं। वहीं CSK लीग से बाहर होने वाली इकलौती टीम है।