IPL 2019: यहां जानिए RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन, जो जीत सकती है पहला खिताब
IPL 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। RCB इस सीज़न में पहला मैच 23 मार्च को CSK से उसके घरेलू मैदान पर खेलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर साल पेपर पर सबसे मज़बूत टीम रहती है, लेकिन फिर भी यह टीम अब तक इस लीग का खिताब नहीं जीत सकी है। IPL 2019 की नीलामी में टीम प्रबंधन ने 9 खिलाड़ियों को खरीद कर एक मज़बूत टीम बनाने की कोशिश की है। आइये जानते हैं RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन।
बल्लेबाज़ी है RCB की मज़बूत कड़ी
IPL के 12वें सीज़न में RCB के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल और कप्तान विराट कोहली पारी की शुरूआत कर सकते हैं। IPL में पार्थिव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। क्रिकेट में सलामी जोड़ी में लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन काफी कारगार साबित होता है। तीन नंबर पर इस साल वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हेटमायर ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है।
एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे और कोलिन डी ग्रैंडहोम के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
IPL 2019 के लिए RCB के पास मिडिल में हरफमनौला खिलाड़ियों के बेहतरीन विकल्प हैं। लेकिन शुरूआती मैचों में टीम को ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की काफी कमी खलेगी। चार नंबर पर डिविलियर्स का खेलना तय है। पांच नंबर पर हरफमनौला खिलाड़ी शिवम दुबे अपना जलवा बिखेर सकते हैं। 6 नंबर पर गुरकीरत सिंह मान और सात नंबर पर कीवी ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम खेलते नज़र आ सकते हैं। एक बार फिर डिविलियर्स के कंधो पर मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी होगी।
उमेश यादव, टिम साउथी, युजवेंद्र चहल और प्रयास रे बर्मन के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
IPL 2019 में 14 मैचों में 20 विकेट लेने वाले उमेश यादव एक बार फिर RCB के मेन गेंदबाज़ होंगे। टिम साउथी इस सीज़न में दूसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। हालांकि, गेंदबाज़ी में टीम को कुल्टर नाइल की कमी खलेगी। स्पिन गेंदबाज़ी में युजवेंद्र चहल का खेलना तय है। वहीं 16 वर्षीय प्रयास रे बर्मन भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं। वैसे टीम में वॉशिंग्टन सुंदर भी हैं, लेकिन टीम प्रबंधन बर्मन को मौका दे सकता है।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, कोलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, टिम साउथी, युजवेंद्र चहल और प्रयास रे बर्मन।