पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली इमान खलीफ पुरुष हैं? सामने आई ये रिपोर्ट
अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने प्रतियोगिता में महिलाओं के 66 किलोग्राम भारवर्ग में इटली की एंजेला कैरिनी के खिलाफ सिर्फ 46 सेकेंड में ही जीत दर्ज की थी। इसके बाद खलीफ के महिला होने पर सवाल उठाए गए थे। अब एक मेडिकल रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि खलीफ के अंदर पुरुषों वाले अंग हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट में क्या है?
फ्रांसीसी पत्रकार जाफर ऐत औदिया द्वारा प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि खलीफ 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी से प्रभावित थी, जो यौन विकास का एक विकार है और आनुवंशिक पुरुषों में पाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार खलीफ के पास आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैं। ये रिपोर्ट जून 2023 में फ्रांस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीरिया के मोहम्मद लामिन देबाघिन अस्पताल के बीच सहयोग के माध्यम से तैयार की गई थी।
खलीफ में नहीं है कोई गर्भाशय
रिपोर्ट में बताया गया है कि खलीफ में कोई गर्भाशय नहीं है, बल्कि उनके अंदर बढ़े हुए क्लिटोरिस जैसा दिखने वाला एक "माइक्रोपेनिस" है। खलीफ का हार्मोन परीक्षण भी किया गया, जिसमें पाया गया कि उनका टेस्टोस्टेरोन स्तर पुरुषों के समान था।
ओलंपिक में इसलिए मिला था मौका
ओलंपिक खेलों में महिला या पुरुष होने की जांच नहीं होती है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने साल 1999 में महिला और पुरुष का पता लगाने वाली जांच को बंद कर दिया था। मुक्केबाजी के खेलो में जो खिलाड़ी भाग लेते हैं, उसका बस एक जेंडर सर्टिफिकेट लगता है और वो जेंडर सर्टिफिकेट अल्जीरिया की खिलाड़ी के पास था। ओलंपिक में जो भी मुक्केबाजी के मुकाबले होते हैं वो IOC करवाता है।
IBA कर चुका है बैन
साल 2023 से ही खलीफ पर पुरुष होने के आरोप लगे थे। इस वजह से उन्हें वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) ने बाहर कर दिया था। IBA ने 2023 में उन्हें बाहर करने के बाद बताया था कि DNA टेस्ट के दौरान खलीफ के शरीर में XY क्रोमोजोन्स पाए गए थे। जो पुरुषों में होते हैं। IBA ने खलीफ के शरीर में बहुत ज्यादा मात्रा में टेस्टोसटेरोन होने का हवाला दिया था।
विवादों के बावजूद जीता स्वर्ण पदक
हालांकि, इन सब विवादों के बावजूद IOC से समर्थन मिलने के बाद खलीफ ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में चीनी मुक्केबाज को हराया था। उनके स्वर्ण पदक को लेकर काफी विवाद हुआ था।