दूसरा टी-20: रोवमैन पॉवेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी (63) खेली।
हालांकि, इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गंवानी पड़ी।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 31 गेंदों में पूरा किया।
आइए पॉवेल की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही पॉवेल की पारी और साझेदारी?
ग्लेन मैक्सवेल के शानदार 120* रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/4 रन बनाए।
जवाब में, वेस्टइंडीज के 56 रन के स्कोर पर शीर्ष 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद पॉवले बल्लेबाजी करने आए, लेकिन कुछ देर में 2 और खिलाड़ी आउट हो गए।
ऐसे में पॉवेल ने आंद्रे रसेल (37) के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। वह 36 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए।
उपलब्धि
पॉवेल ने पूरे किए 3,500 टी-20 रन
पॉवले ने अपनी पारी का 34वां रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 3,500 (3,529) रन पूरे कर लिए। उन्होंने इस प्रारूप में 1 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी जड़े हैं।
इसी तरह उन्होंने 70 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की 60 पारियों में 144.73 की स्ट्राइक रेट से 1,291 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 4 मैचों में 25.50 की औसत से 102 रन बना लिए हैं।
परिणाम
वेस्टइंडीज को 34 रन से मिली हार
ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन तक डेविड वार्नर (22), मिचेल मार्श (29) और जोश इंग्लिस (4) के विकेट गंवा दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मैक्सवेल ने शतक लगाया।
आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने 14 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 241/4 तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले के बाद 62/4 का स्कोर बनाया। इसके बाद कप्तान पॉवेल ने संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम 34 रन से हार गई।